दुर्ग : न्यूज़ 36 : अवैध रूप से गांजा रखकर बिक्री कर रहे आरोपी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 1 किलो 700 ग्राम गांजा जिसकी कीमत 85,000 रुपए थी को जब्त किया गया है। आरोपी के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि शिव पारा चंडी मंदिर के पीछे क्षेत्र में एक व्यक्ति अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा की बिक्री कर रहा है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी करते हुए आरोपी को पकड़ा। आरोपी सुमित ठाकुर के कब्जे से 1 किलो 700 ग्राम गांजा जब्त किया गया है। आरोपी के खिलाफ धारा 20 (ख) नारकोटिक्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
