भिलाई : न्यूज 36 : थाना पुरानी भिलाई क्षेत्र अंतर्गत हाथखोज हैवी इंडस्ट्रियल एरिया स्थित सिसकोल यूनिट-3 कंपनी में आज सुबह हुए एक दर्दनाक औद्योगिक हादसे में एक श्रमिक की मौके पर ही मौत हो गई। पुरानी भिलाई पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, प्रथम पाली के दौरान श्रमिक लेखराज कौशल (पिता बाबूराम कौशल) कंपनी में जॉब वर्क के लिए उपस्थित था। इसी दौरान काम करते समय वह बीम के नीचे दब गया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

हादसा सुबह करीब 7:00 से 8:00 बजे के बीच हुआ बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुरानी भिलाई पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई प्रारंभ की गई।

इस संबंध में नगर पुलिस अधीक्षक छावनी प्रशांत सिंह पैकरा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
