Saturday, January 24, 2026

दुर्ग में ऑपरेशन सुरक्षा व विश्वास का असर,वैशाली नगर की निचली बस्तियों में सघन जांच

दुर्ग : न्यूज़ 36 : ऑपरेशन सुरक्षा व विश्वास के तहत दुर्ग पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है अवैध हथियार नशे के समान एवं बाहरी संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ले रही है थाना वैशाली नगर क्षेत्र में निचली बस्तियों अटल आवास मुंबई आवास एवं उसे लगे बस्तियों में चेकिंग की गई है। क्या हुआ राजपत्रित अधिकारी के नेतृत्व में 44 अधिकारी एवं जवानों द्वारा चेकिंग की गई है।

Oplus_16908288

शुक्रवार की सुबह 5:00 चेकिंग करवाई पुलिस द्वारा प्रारंभ की गई ऑपरेशन विश्वास अभियान के तहत जिले में शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु निचली बस्ती होटल आवास मुंबई आवास में लोक छुपाकर रहने वाले संदिग्ध व्यक्तियों अवैध हथियार व नशे की सामग्री रखने वालों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया है नगर पुलिस अधीक्षक सत्य प्रकाश तिवारी के नेतृत्व में वैशाली नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत जवाहर नगर स्थित निचली बस्ती अटल आवास एवं मुंबई आवास के लगभग 90 मकान में लुक छुप कर रहने वाले संदीप व्यक्तियों अवैध हथियार रखने वाले नशे की सामग्री रखने वालों के विरुद्ध चेकिंग की गई।

Oplus_16908288

कार्रवाई के दौरान संदिग्ध पाए जाने वाले 18 व्यक्तियों के फिंगरप्रिंट प्राप्त कर सच स्लिप तैयार किए गए जिनका सत्यापन किया जाएगा आप भी अभियान कार्रवाई के दौरान अटल आवास में खड़ी लगभग 45 वाहनों को सशक्त अप के माध्यम से चेक किया गया है।

 

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news