दुर्ग : न्यूज़ 36 : ऑपरेशन सुरक्षा व विश्वास के तहत दुर्ग पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है अवैध हथियार नशे के समान एवं बाहरी संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ले रही है थाना वैशाली नगर क्षेत्र में निचली बस्तियों अटल आवास मुंबई आवास एवं उसे लगे बस्तियों में चेकिंग की गई है। क्या हुआ राजपत्रित अधिकारी के नेतृत्व में 44 अधिकारी एवं जवानों द्वारा चेकिंग की गई है।

शुक्रवार की सुबह 5:00 चेकिंग करवाई पुलिस द्वारा प्रारंभ की गई ऑपरेशन विश्वास अभियान के तहत जिले में शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु निचली बस्ती होटल आवास मुंबई आवास में लोक छुपाकर रहने वाले संदिग्ध व्यक्तियों अवैध हथियार व नशे की सामग्री रखने वालों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया है नगर पुलिस अधीक्षक सत्य प्रकाश तिवारी के नेतृत्व में वैशाली नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत जवाहर नगर स्थित निचली बस्ती अटल आवास एवं मुंबई आवास के लगभग 90 मकान में लुक छुप कर रहने वाले संदीप व्यक्तियों अवैध हथियार रखने वाले नशे की सामग्री रखने वालों के विरुद्ध चेकिंग की गई।

कार्रवाई के दौरान संदिग्ध पाए जाने वाले 18 व्यक्तियों के फिंगरप्रिंट प्राप्त कर सच स्लिप तैयार किए गए जिनका सत्यापन किया जाएगा आप भी अभियान कार्रवाई के दौरान अटल आवास में खड़ी लगभग 45 वाहनों को सशक्त अप के माध्यम से चेक किया गया है।
