Saturday, January 24, 2026

बिना कारण आरोपियों ने की प्रार्थी से मारपीट, अपराध दर्ज

दुर्ग : न्यूज़ 36 : रोजी मजदूरी करने वाले प्रार्थी के साथ आरोपियों ने बिना किसी कारण के बहस करते हुए मारपीट की। इससे प्रार्थी को चोटे आई। प्रार्थी की शिकायत पर पद्मनाभपुर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में लिया है पुलिस ने बताया की प्रार्थी प्रवीण उर्फ गोलू केलाबाड़ी साईं मंदिर के पास का निवासी है। वह 21 जनवरी को मिनी स्टेडियम पद्मनाभपुर में खेलने के लिए गया हुआ था। खेल कर वापस अपने दोस्त निखिल को छोड़ने के लिए रात में साहू सदन गया हुआ था ,उसे छोड़कर वह अपने घर आ रहा था। रात लगभग 11:30 बजे साईं मंदिर के पास पहुंचा था इसी दौरान आरोपी शिबू निवासी केलाबाड़ी तथा सैफ एवं मजहर निवासी ईरानी बस्ती तीनों मिलकर उसकी बिना कारण गाड़ी रुकवाये और गाली गलौज करने लगे। जब प्रार्थी ने गाली देने से मना किया तो आरोपियों ने हाथ मुक्का, बास के डंडे से मारपीट किए जिससे प्रार्थी को चोटे आई थी।

 

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news