Saturday, January 24, 2026

छट्ठी कार्यक्रम के बाद घर से लाखो के गहनों की चोरी, आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज

दुर्ग : न्यूज़ 36 : ग्राम चंदखुरी बस स्टैंड नदी रोड, सड़क पारा निवासी एक महिला के घर से अज्ञात चोर द्वारा सोने के गहनों की चोरी का मामला सामने आया है। पीड़िता घरेलू काम करती है और उसने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलगांव पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 18 जनवरी 2026 को पीड़िता के छोटे बेटे का छट्टी कार्यक्रम घर पर आयोजित किया गया था, जिसमें गांव और रिश्तेदारों के लोग शामिल हुए थे।

Oplus_16908288

कार्यक्रम के दौरान महिला ने सोने का रानी हार (लगभग दो तोला) और गुलबंद (करीब डेढ़ तोला) पहना हुआ था। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद रात करीब 11 बजे उसने दोनों गहनों को उतारकर कमरे की आलमारी में रखकर ताला लगाया और चाबी आलमारी के ऊपर रख दी, इसके बाद परिवार के साथ सो गई। 20 जनवरी 2026 की सुबह करीब 7 बजे जब वह अपने कान के झुमके आलमारी में रखने के लिए ताला खोलने गई तो देखा कि आलमारी से सोने का रानी हार और गुलबंद गायब है। काफी खोजबीन के बाद भी गहने नहीं मिले। अनुमान है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने रात्रि के समय घर में घुसकर आलमारी का ताला खोलते हुए उसमें रखे पुराने इस्तेमाली सोने के गहने चोरी कर लिए।

Oplus_16908288

घटना की जानकारी पीड़िता ने अपनी मा अरुण बाई, अनेसरी साहू और पति टामेश्वर साहू को दी। इसके बाद 22 जनवरी की रात्रि 8:00 बजे के करीब पुलगांव थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस ने अपराध क्रमांक 0085/26 के तहत धारा 305 एवं 331 (4) बीएनएस में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news