Friday, January 23, 2026

चंद्रनगर में अवैध कब्जे के विरोध में किया प्रदर्शन

भिलाई : न्यूज़ 36 : चंद्रनगर कोहका क्षेत्र में अग्रसेन आइटीआइ के सामने सड़क पर अतिक्रमण कर उसे संकरा करने तथा कथित रूप से नियमों के विपरीत पेट्रोल पंप निर्माण का आरोप लगाते हुए लोगों ने प्रदर्शन किया। चंद्रनगर के लोगों ने निर्माण कार्य नहीं रोके जाने पर पेट्रोल पंप बंद कराने की चेतावनी दी।

Oplus_16908288

कालोनीवासियों का आरोप है कि उन्हें यह कहकर गुमराह किया गया कि उक्त स्थान पर एक काम्प्लेक्स बनाया जा रहा है। इसके लिए चारों ओर मिट्टी के बड़े-बड़े टीले खड़े कर दिए गए। बाद में 20 फीट चौड़ी सड़क पर लगभग तीन फीट तक अतिक्रमण कर उसे अत्यंत संकरा कर दिया गया, जिससे आवागमन में भारी परेशानी होने लगी। आए दिन लोग गिरकर घायल हो रहे हैं। विरोध के बावजूद जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो लोगों को पता चला कि वहां अवैध रूप से पेट्रोल पंप का निर्माण और टंकी स्थापना की जा रही है।

Oplus_16908288

स्थानीय लोगों का कहना है कि सरकारी नियमों के अनुसार पेट्रोल पंप के 30 मीटर के दायरे में स्कूल, कालेज अथवा आवासीय कालोनी नहीं होनी चाहिए, जबकि यहां छोटे बच्चों का स्कूल, आइटीआइ सहित कई शैक्षणिक संस्थान और घनी आबादी मौजूद है। सड़क क्रमांक छह व सात की गलियां पहले से ही बेहद संकरी हैं, जिससे आपात स्थिति में फायर ब्रिगेड या एंबुलेंस का प्रवेश भी मुश्किल हो जाएगा। महिलाओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने नगर निगम आयुक्त से मिलकर तत्काल रोक की मांग की थी।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news