Friday, January 23, 2026

पार्ट टाइम जाब दिलाने के नाम पर महिला से 7.76 लाख की ठगी

भिलाई : महिला को आनलाइन जाब दिलाने के नाम पर सात लाख 76 हजार 600 रुपये की धोखाधड़ी करने वाले आरोपित के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है।

Oplus_16908288

सेक्टर-1 भिलाई निवासी प्रार्थिया तरन्नूम राशिद ने भट्ठी पुलिस भिलाई में रिपोर्ट लिखाई कि आठ जनवरी को उसके इंस्टाग्राम के लिंक पर टच करने पर एक वाट्सएप नंबर खुला, जिसमें पार्ट टाइम आनलाइन जाब करने पर रुपये मिलने की बात कही गई। टेलीग्राम अकाउंट में उनके द्वारा भेजे गए यूपीआइ में आनलाइन गूगल पे के माध्यम से नौ से 10 जनवरी तक कई किश्तों में कुल एक लाख 80 हजार 600 रुपये जमा कराए गए। बताया गया कि उसके द्वारा जमा रुपये शेयर मार्केट में डबल हो चुके हैं। उक्त पैसा को निकालने के लिए और राशि इनवेस्ट करना होगा।

Oplus_16908288

प्रार्थिया ने क्रमशः 3.50 लाख और 2.46 लाख सेक्टर-4 एसबीआइ बैंक खाते में नगद जमा किया। इसके बाद प्रार्थिया द्वारा वापस पैसा मांगने पर प्रार्थिया को पुनः छह लाख रुपये जमा करने कहा। तब प्रार्थिया को ठगे जाने का अहसास हुआ। इसके बाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news