Friday, January 23, 2026

श्री जानकी जीवन लाल जू मंदिर का वार्षिकोत्सव एवं विवाह महोत्सव की तैयारी

SSP बेमेतरा श्री रामकृष्ण साहू ने की सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा

साजा(अभिषेक): न्यूज़ 36 : नगर में श्री रामहर्षण सेवा संस्थान अयोध्या शाखा साजा छत्तीसगढ़ के तत्वाधान में श्री रामहर्षण कुंज में विराजमान श्री जानकी जीवन लाल जू का 20 वां (वार्षिकोत्सव) एवं विवाह महोत्सव का आयोजन दिनांक 21 जनवरी 2026 से 23 जनवरी 2026 तक परमपूज्य स्वामी आचार्य श्री अयोध्या दास जी महाराज एवं विभिन्न तीर्थों से पधारे संतों के पावन सानिध्य में सम्पन्न होगा। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आस-पास के ग्रामीण अंचल से महिला-पुरुष के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है।

Oplus_16908288

इस मौके पर श्री छत्तीसगढ़ श्री रामहर्षण सेवा संस्थान एवं श्री सीताराम विवाह महोत्सव समिति, साजा, जिला-बेमेतरा के प्रतिनिधियों, जिनमें हरिशंभु टावरी, मूलचंद शर्मा, संतोष राठी, भूपेन्द्र राठी और अन्य शामिल थे, ने पुलिस कार्यालय में एसएसपी रामकृष्ण साहू से मुलाकात कर आयोजन के लिए आमंत्रण दिया और पुलिस बल की आवश्यकताओं पर चर्चा की।

एसएसपी रामकृष्ण साहू ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान कानून व्यवस्था को बनाए रखना प्राथमिकता होगी। उन्होंने श्री जानकी जीवन लाल जू मंदिर का वार्षिकोत्सव एवं विवाह महोत्सव स्थल और उसके आस-पास के ग्रामों की सुरक्षा का जायजा लेते हुए उचित पुलिस बल तैनात करने का आश्वासन दिया। इस आयोजन में बडी संख्या में आमजन मानस के शामिल होने की संभावना को ध्यान में रखते हुए, पुलिस प्रशासन पूरी तरह से तैयार रहेगा। उन्होंने यह भी कहा कि शांति एवं सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे ताकि आमजन मानस सुरक्षित वातावरण में कार्यक्रमों का आनंद उठा सकें।

Oplus_16908288

आगामी श्री रामहर्षण सेवा संस्थान अयोध्या शाखा साजा छत्तीसगढ़ के तत्वाधान में श्री रामहर्षण कुंज में विराजमान श्री जानकी जीवन लाल जू का 20 वां (वार्षिकोत्सव) एवं विवाह महोत्सव जिले का एक प्रमुख धार्मिक आयोजन होने के साथ-साथ सामुदायिक एकजुटता का प्रतीक भी है, और इसकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस टीम पूरी मुस्तैदी से तैयार है।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news