Monday, January 19, 2026

हाईवा की चपेट में आने से दो युवकों की दर्दनाक मौत, एक का सिर धड़ से हुआ अलग

भिलाई : न्यूज़ 36 : एक भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब तेज रफ्तार हाईवा ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को पोस्टमार्टम हेतु मर्चुरी भेज दिया गया है। हादसे के बाद हाईवा चालक वाहन सहित फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई है।

Oplus_16908288

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बोरसी हनोदा निवासी देवराज यादव (27 वर्ष) अपनी पल्सर मोटरसाइकिल क्रमांक CG 07 CV 6915 से अपने एक रिश्तेदार को लेकर ससुराल ग्राम पचपेड़ी गया हुआ था। शाम के समय दोनों वापस लौट रहे थे, तभी पाटन की ओर से आ रही तेज रफ्तार हाईवा ने बाइक को टक्कर मार दी।बताया जा रहा है कि मोटरसाइकिल की गति अधिक होने के कारण बाइक स्लिप हो गई, जिससे दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े और उसी दौरान हाईवा की चपेट में आ गए। हादसा इतना भयावह था कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक मृतक का सिर धड़ से अलग हो गया।

Oplus_16908288

हालांकि बाइक को अपेक्षाकृत कम नुकसान पहुंचा है।घटना के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। फरार हाईवा चालक की पहचान एवं गिरफ्तारी के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी चालक को पकड़ लिया जाएगा।

 

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news