Monday, January 19, 2026

विधायक की शक्ति योजना के लिए 22 हजार महिलाओं ने भरे फार्म

भिलाई : न्यूज़ 36 : वैशाली नगर विधानसभा में विधायक रिकेश सेन की शक्ति योजना को अच्छा समर्थन मिला है। योजना के लिए करीब 22 हजार कामकाजी महिलाओं ने फार्म जमा किए हैं। स्क्रूटनी और वेरिफिकेशन के बाद लोकांगन परिसर से योजना का शुभारंभ किया जा रहा है, जहां बड़ी संख्या में महिलाओं की मौजूदगी देखी गई।

Oplus_16908288

विधायक रिकेश सेन ने बताया कि शक्ति योजना का उद्देश्य दूसरों के घरों में काम कर परिवार का भरण-पोषण कर रही महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है। इस योजना के तहत शिक्षा, कौशल प्रशिक्षण, स्वास्थ्य सुविधाएं और स्वरोजगार के अवसर दिए जाएंगे ताकि महिलाएं आर्थिक रूप से मजबूत बन सकें। शक्ति योजना से जुड़ी महिलाओं को निःशुल्क साक्षरता, कंप्यूटर और कौशल प्रशिक्षण, स्वास्थ्य जांच, स्वरोजगार सहायता और विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभमिलेगा।

Oplus_16908288

इस पहल से हजारों मेहनतकश महिलाओं के जीवन में आत्मसम्मान और स्वावलंबन की नई राह खुलेगी।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news