भिलाई : न्यूज़ 36 : वैशाली नगर विधानसभा में विधायक रिकेश सेन की शक्ति योजना को अच्छा समर्थन मिला है। योजना के लिए करीब 22 हजार कामकाजी महिलाओं ने फार्म जमा किए हैं। स्क्रूटनी और वेरिफिकेशन के बाद लोकांगन परिसर से योजना का शुभारंभ किया जा रहा है, जहां बड़ी संख्या में महिलाओं की मौजूदगी देखी गई।

विधायक रिकेश सेन ने बताया कि शक्ति योजना का उद्देश्य दूसरों के घरों में काम कर परिवार का भरण-पोषण कर रही महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है। इस योजना के तहत शिक्षा, कौशल प्रशिक्षण, स्वास्थ्य सुविधाएं और स्वरोजगार के अवसर दिए जाएंगे ताकि महिलाएं आर्थिक रूप से मजबूत बन सकें। शक्ति योजना से जुड़ी महिलाओं को निःशुल्क साक्षरता, कंप्यूटर और कौशल प्रशिक्षण, स्वास्थ्य जांच, स्वरोजगार सहायता और विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभमिलेगा।

इस पहल से हजारों मेहनतकश महिलाओं के जीवन में आत्मसम्मान और स्वावलंबन की नई राह खुलेगी।
