Sunday, January 18, 2026

ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने सुपेला संडे मार्केट में चला बुलडोजर, हटाया अतिक्रमण

भिलाई : न्यूज़ 36 : शहर की बिगड़ती ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए भिलाई नगर निगम और पुलिस प्रशासन ने रविवार सुबह सुपेला संडे मार्केट में बेजा कब्जा हटाने की बड़ी कार्रवाई की है। कार्रवाई सुबह करीब 6 बजे शुरू की गई, जिसमें निगम का पूरा अमला और भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा।

Oplus_16908288

विरोध की आशंका को देखते हुए सुपेला, छावनी, खुर्सीपार, सेक्टर-6 कोतवाली और जामुल थाने की पुलिस टीमों को तैनात किया गया है। महिला पुलिस बल भी कार्रवाई में शामिल रहा। कार्रवाई से पहले ही शनिवार देर रात सभी दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने की सूचना दे दी गई थी। निगम प्रशासन ने इस कार्रवाई को पूरी प्लानिंग के साथ अंजाम दिया। रात के समय पुलिस फोर्स ने पूरे इलाके में गश्त कर दुकानदारों को कार्रवाई के बारे में अवगत कराया। इसके बावजूद सुबह दुकानदारों को इसकी पूरी भनक नहीं लग सकी और निगम की टीम ने तय समय परअतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी।

Oplus_16908288

सुबह 6 बजे से जारी है कार्रवाई

नगर निगम की टीम सुबह 6 बजे जैसे ही निगम की टीम मौके पर पहुंची, अवैध रूप से लगाए गए ठेले, दुकानें और अस्थायी निर्माण हटाने का काम शुरू कर दिया गया। भारी पुलिस बल की मौजूदगी के चलते किसी भी दुकानदार ने विरोध करने की हिम्मत नहीं की।

Oplus_16908288

पूरी कार्रवाई शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। निगम प्रशासन ने इस कार्रवाई को पूरी प्लानिंग के साथ अंजाम दिया। रात के समय पुलिस फोर्स ने पूरे इलाके में गश्त कर दुकानदारों को कार्रवाई के बारे में अवगत कराया। इसके बावजूद सुबह दुकानदारों को इसकी पूरी भनक नहीं लग सकी और निगम की टीम ने तय समय पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news