पीएम आवास योजना : BLC व AHP घटकों की गहन समीक्षा, एजेंसियों को माहांत तक सुधार के निर्देश
सरस्वती नगर फ्लैट कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश, पात्र हितग्राहियों को जल्द मिलेगा आवास
दुर्ग निगम में पीएम आवास योजना को लेकर बैठक, डेली फॉलो-अप के निर्देश जारी
दुर्ग : न्यूज़ 36 : नगर निगम कमिश्नर सुमित कुमार अग्रवाल द्वारा आज प्रधानमंत्री आवास योजना के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में योजना से जुड़े अधिकारी, कर्मचारी एवं विभिन्न एजेंसियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत संचालित BLC एवं AHP घटकों में निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप प्रगति की समीक्षा की गई। कमिश्नर ने प्रत्येक एजेंसी की कार्यप्रगति का बारीकी से आकलन करते हुए निर्देशित किया कि माह के अंत तक प्रगति में सुधार लाते हुए योजना के अनुरूप कार्यों को तेजी से पूर्ण किया जाए।
साथ ही अधिकारियों एवं कर्मचारियों को डेली फॉलो-अप सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त सरस्वती नगर फ्लैट परियोजना के संबंध में स्पष्ट निर्देश दिए गए कि निर्धारित समय-सीमा में कार्य पूर्ण किया जाए, ताकि पात्र हितग्राहियों को शीघ्र शिफ्ट किया जा सके।

बैठक में नोडल अधिकारी, सब-नोडल अधिकारी सहित समस्त CLTC एक्सपर्ट, एजेंसी के कर्मचारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
