भिलाई : न्यूज़ 36 : यूथ सिख सेवा समिति भिलाई ने मानवता का धर्म निभाते हुए अंतिम संस्कार ग्राम कुरुद में मृत व्यक्ति का अंतिम संस्कार किया। हेल्पलाइन नंबर पर कुरुद से सूचना प्राप्त हुई कि खुर्सीपार निवासी प्रेम सिंह अपनी बहन के घर कुरुद गए हुए थे, जहाँ अचानक उनका निधन हो गया। बताया गया कि मृतक के परिजनों में केवल उनकी बहन एवं छोटी पुत्री ही हैं, ऐसे में अंतिम संस्कार की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए परिवार को सहायता की आवश्यकता थी।

सूचना मिलते ही यूथ सिख सेवा समिति भिलाई से मदद का आग्रह किया गया। समिति के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह छोटू ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए तत्काल संज्ञान लेते हुए निर्देश दिए कि पीडित परिवार को हर संभव सहयोग उपलब्ध कराया जाए।
ईइंद्रजीत सिंह के मार्गदर्शन में यूथ सिख सेवा समिति के सदस्यों ने तत्परता दिखाते हुए परिवार के साथ खड़े रहकर अंतिम संस्कार की समस्त प्रक्रिया में सहयोग प्रदान किया। समिति के इस मानवीय कार्य से पीडित परिवार को इस कठिन समय में बड़ा संबल मिला।

इस अवसर पर यूथ सिख सेवा समिति भिलाई के कोषाध्यक्ष मलकित सिंह, डॉ. हरजींदर सिंह सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे। समिति द्वारा किए गए इस सेवा कार्य की क्षेत्र में सराहना की जा रही है।
