उठती दुर्गध के बाद स्थानीय लोगों ने दी पुलिस को सूचना, पहचान के प्रयास जारी
भिलाई : न्यूज़ 36 : कुम्हारी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक महिला का शव संदिग्ध अवस्था में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शव कई दिनों पुराना बताया जा रहा है, जिस कारण वह डिकंपोस्ट अवस्था में पहुंच चुका है। फिलहाल मृत महिला की पहचान नहीं हो सकी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार केवल्यधाम मंदिर के पीछे स्थित मैदान में शव पड़े होने की सूचना स्थानीय लोगों की दुर्गंध आने पर हुई। इसके बाद मामले की जानकारी कुम्हारी थाना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया। कुम्हारी पुलिस ने बताया कि शव के पास एक पर्स और दो मोबाइल चार्जर मिले हैं, हालांकि पर्स में मृतका की पहचान से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं मिला है। मौके से कोई मोबाइल फोन भी बरामद नहीं हुआ है, जिससे मामला और अधिक संदिग्ध प्रतीत हो रहा है।

कुम्हारी पुलिस द्वारा महिला की शिनाख्त के लिए आसपास के थानों में गुमशुदगी की रिपोर्ट खंगाली जा रही है। शव की स्थिति को देखते हुए पोस्टमार्टम मेडिकल कॉलेज में कराया जा रहा है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही महिला की मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
