दुर्ग : न्यूज़ 36 : मीनाक्षी नगर से भिलाई भट्टी थाना जा रहे प्रार्थी की मोटरसाइकिल को कार चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी इससे प्रार्थी के हाथ, पैर, गर्दन आदि में चोटे आई और उसकी वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गई। प्रार्थी की शिकायत पर पदमनाभपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि प्रार्थी गौतम ब्रह्मभट्ट थाना भिलाई भट्टी में आरक्षक के पद पर पदस्थ है। 15 जनवरी को वह अपनी मोटरसाइकिल हीरो एक्सट्रील सीजी 07 सीएस 5028 से अपने घर मीनाक्षी नगर से भिलाई भट्टी थाना जा रहा था। दोपहर लगभग 1:30 बजे बोरसी रोड सोसायटी के पास पटवारी ऑफिस के सामने पहुंचा था तभी आई 10 ग्रैंड कार सीजी 07 सी एच 1612 के चालक ने कार को तेज एवं लापरवाही पूर्वक खतरनाक तरीके से मोड कर चलाते हुए मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी थी।
