दुर्ग : न्यूज़ 36 : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने एनडीपीएस के प्रकरणों में दोष सिद्धी वाले प्रकरणों की संख्या बढ़ने पर जिला न्यायालय दुर्ग के विशेष लोक अभियोजक प्रकाश शर्मा व सूरज शर्मा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कुम्हारी,पाटन,उतई थाना में दर्ज एनडीपीएस एक्ट के प्रकरणों की सुनवाई के दौरान न्यायालय में शासन की ओर से पैरवी विशेष लोक अभियोजक सूरज शर्मा ने किया था। इन तीनों ही मामलों में आरोपी को सजा हुई है।

वहीं कुम्हारी,वैशालीनगर,कोतवाली दुर्ग,खुर्सीपार,भिलाई नगर और सुपेला थाना में दर्ज एनडीपीएस एक्ट के मामलों में सुनवाई के दौरान न्यायालय के समक्ष शासन की ओर से विशेष लोक अभियोजक प्रकाश शर्मा ने पैरवी की थी।

इन सभी मामलों में आरोपियों को न्यायालय द्वारा कारावास और अर्थदंड से दण्डित किया गया है। दोनों ही विशेष लोक अभियोजक के उल्लेखनीय कार्य को देखते हुए एसएसपी ने उनकी प्रशंसा भी की।
