Saturday, January 24, 2026

नई दिल्ली में मध्यप्रदेश की झांकी में भागीदारी रहेगी छत्तीसगढ़ के लोकवाद्य संग्राहक की

इस 26 जनवरी काशी विश्वनाथ की झांकी संग नजर आएगा रिखी के साथ छत्तीसगढ़िया समूह

भिलाई : न्यूज़ 36 : अंचल के जाने माने लोकवाद्य संग्राहक और लोक कलाकार रिखी क्षत्रिय के साथ छत्तीसगढ़िया कलाकारों का समूह इस बार नई दिल्ली की गणतंत्र दिवस परेड में 26 जनवरी को काशी विश्वनाथ मंदिर की झांकी के साथ नजर आएगा। खास बात यह है कि इस बार रिखी क्षत्रिय अपने मूल प्रदेश छत्तीसगढ़ के बजाए मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। रिखी और उनका समूह सोमवार को नई दिल्ली इस राष्ट्रीय समारोह के लिए रवाना हो गया।

Oplus_16908288

रिखी ने बताया कि मध्यप्रदेश शासन जनसंपर्क विभाग की ओर से तैयार हो रही झांकी में लोकमाता देवी अहिल्या बाई होल्कर द्वारा काशी विश्वनाथ मंदिर का पुनर्निर्माण किए जाने को दर्शाया गया है। जिसमें लोकमाता के इस कार्य के उपरांत आदिवासी समुदाय द्वारा उत्सव मना कर उनका आभार जताने का उल्लेख विशेष रूप से किया जाएगा। रिखी ने बताया कि इस झांकी में उनके साथ कलाकारों का समूह आदिवासी लोकनृत्य करते हुए आगे बढ़ेगा। रिखी क्षत्रिय के साथ जाने वाले कलाकारों में प्रदीप कुमार, संजीव कुमार बैस, पारस रजक, सुनील कुमार, भीमेश सतनामी, वेदप्रकाश देवांगन और प्रमोद शामिल हैं। गौरतलब है कि रिखी क्षत्रिय ने लोक परंपरा से जुड़ी झांकियों का गणतंत्र दिवस के राष्ट्रीय समारोह में विगत दो दशकों में अब तक 11 बार नेतृत्व कर चुके है। उन्हें छत्तीसगढ़ की संस्कृति और लोक-कलाओं को राष्ट्रीय स्तर पर  प्रदर्शित करने जाना जाता है।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news