Saturday, January 24, 2026

सेनेटरी दुकान के गल्ले से सवा 2 लाख रुपए की चोरी करने वाले 3 पकड़ाए

भिलाई : न्यूज़ 36 : नेवई थाना पुलिस ने पाइप सेनेटरी दुकान के गल्ले से सवा दो लाख रुपए कैश की चोरी के आरोप में 3 युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने 29 दिसंबर की रात दुकान का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। मैत्री नगर, रिसाली निवासी उमाकांत यादव (54 वर्ष) ने रिपोर्ट दर्ज कराई। प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि उसकी साई ट्रेडर्स के नाम से पाईप सेनेटरी की दुकान है।

Oplus_16908288

दुकान के कैश काउन्टर के गल्ले के लॉकर का ताला तोड़कर कुल 2 लाख 25 हजार रुपए की रकम किसी अज्ञात ने चोरी कर ली।

प्रकरण में पुलिस ने धारा 331 (4), 305 (ए) बीएनएस के तहत केस दर्ज कर जांच में लिया। विवेचना के दौरान तीन संदिग्धों की जानकारी मिली। हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपना नाम ग्राम धनौरा निवासी तेजेश्वर जांगड़े उर्फ चिंटू (20वर्ष), राकेश यादव उर्फ पाकू (20वर्ष) और गोपी किशन साहू (21वर्ष) बताए।

Oplus_16908288

28-29 दिसंबर की रात पाइप सेनेटरी दुकान के कैश काउंटर का गल्ला तोड़कर उसमें रखे रुपए चोरी करना स्वीकार किए। रविवार को आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news