Saturday, January 24, 2026

प्रवीण शर्मा बने श्रमजीवी पत्रकार संघ साजा के अध्यक्ष

साजा(अभिषेक): न्यूज़ 36 श्रमजीवी पत्रकार संघ साजा इकाई की बैठक स्थानीय विश्रामग्रह में आयोजित की गयी। बैठक मे विभिन्न विषयों पर चर्चा के पश्चात श्रमजीवी पत्रकार संघ साजा का गठन किया गया जिसमे बैठक में उपस्थित सदस्यों ने सर्वसम्मिति से युवा पत्रकार प्रवीण शर्मा को अध्यक्ष बनाये गये वही डेनिस यादव को सचिव बनाया गया।

Oplus_16908288

बैठक के दौरान सभी पत्रकारों ने आपसी एकजुटता बनाए रखने, निष्पक्ष एवं निर्भीक पत्रकारिता को बढ़ावा देने तथा समाजहित से जुड़े मुद्दों को प्रमुखता से उठाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर नवनियुक्त संघ अध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने कहा कि साजा पत्रकार संघ की जिम्मेदारी सौंपने के लिए सभी पत्रकार साथियों का हृदय से आभार। हमारा प्रयास रहेगा कि संघ पूरी निष्पक्षता, एकता और गरिमा के साथ पत्रकारों के हितो की रक्षा करे। किसी भी पत्रकार के सम्मान और अधिकारों से कोई समझौता नहीं होने दिया जाएगा।

Oplus_16908288

इस अवसर पर संघ के संरक्षक लक्ष्मीनारायण चांडक एवं पूर्व अध्यक्ष कृष्णा राठी ने नये पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि पत्रकार समाज की आवाज होते हैं। संगठन की मजबूती से ही पत्रकारों के अधिकार सुरक्षित रह सकते हैं। बैठक में उपस्थित वरिष्ठ पत्रकार संतोष शर्मा,राजू शर्मा,कमलाकांत मिश्रा, सोनू श्रीवास, विक्की जायसवाल, भास्कर गुप्ता, निजबुद्दीन कुरैशी के साथ धीरज साहू, संदीप राजपूत, अभिषेक शर्मा वीरू पटेल ने पदाधिकारियों को बधाई दी।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news