भिलाई : न्यूज़ 36 : घर में घुसकर पुरानी रंजिश के चलते मारपीट करने वाले एक आरोपी एवं अपचारी बालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सुपेला पुलिस ने आरोपीगण के कब्जे से लोहे का चापड़ व एक मोटरसाइकिल जब्त की है। आरोपी ने अन्य थानों में भी गंभीर अपराध किए हैं।

पुलिस के मुताबिक 8 जनवरी को प्रार्थियों ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी की रात्रि 9:00 बजे घर के पास गंदी-गंदी गाली गलौज देकर दरवाजे को जोर-जोर से ठोकर मारने के बाद दरवाजे को तोड़कर दो लड़के घर के अंदर घुसकर गाली गलौज करते हुए उसके बेटे सागर को जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद आरोपियों ने जान से मारने के उद्देश्य से अपने हाथ में लोहे का चापड़ लहराते हुए गाली गलौज किया। सागर को आरोपियों ने दौड़ा कर हाथ मुक्के से मारपीट किया। इससे सागर को चोटे आई।

प्रार्थिया ने बीच बचाव किया। शोर शराबा सुनकर आसपास के लोग जब बीच बचाव करने आए तो दोनों आरोपी मोटरसाइकिल सीजी 07 सी जे 1478 से भाग गए। शिकायत के बाद पुलिस ने विवेचना करते हुए आरोपी जयकुमार रेड्डी एवं विधि से संघर्षरत बालक को पकड़ कर अभिरक्षा में लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी जयकुमार रेड्डी के विरुद्ध पुरानी भिलाई में बलवा व दोहरे हत्या का मामला, खुर्सीपार थाने में भी कई अपराध दर्ज है। पुलिस ने आरोपी जयकुमार रेड्डी निवासी बालाजी नगर एवं विधि से संघर्षरत बालक निवासी खुर्सीपार को गिरफ्तार किया है।
