Saturday, January 24, 2026

फरार हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को मिली सफलता

भिलाई : न्यूज 36 : फरार हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने खुर्सीपार में टेबलेट व पुरानी भिलाई में सिंथेटिक चिट्टा मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की थी। इस मामले में पूर्व में 13 आरोपियों व दो अपचारी बालक को गिरफ्तार किया गया था। इन दो प्रकरण में फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास से लगभग ढाई हजार नशीली कैप्सूल एवं 10.7 मिलीग्राम चिट्टा व हुंडई कार 6 नग मोबाइल बरामद किए गए थे।

Oplus_16908288

पुलिस ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग खुर्सीपार के आईटीआई ग्राउंड में नशीली कैप्सूल टेबलेट अवैध रूप से रखकर बिक्री कर रहे हैं। मौके पर पहुंची टीम ने पाया कि कुछ व्यक्ति नशीली दवाएं रखे हैं। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए आरोपियों की तलाशी ली जिसमें रजनीश पांडे से बिना नंबर मोटरसाइकिल नशीली कैप्सूल 192 नग एवं नगदी 400 रुपए, एप्पल व मोटा रोल का फोन, विपिन जेम्स से 312 नग कैप्सूल सैमसंग का मोबाइल और 300 रुपए, श्याम कन्हैया विश्वकर्मा से प्रोक्सी कैप्सूल 264 नग, एक वीवो कंपनी का मोबाइल, रणजीत राम से 280 नग कैप्सूल एक मोबाइल, अभिजीत साहू से 296 नग कैप्सूल अरबाज खान से 700 नग कैप्सूल एवं एक मोबाइल फोन बरामद किया गया था। इस प्रकार कुल 2044 नग कैप्सूल एवं बिक्री की रकम 1300 रुपए, घड़ी, 6 मोबाइल, मोटरसाइकिल बरामद की गई थी। सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। फरार आरोपियों की तलाश में टीम लगी हुई थी। मुखबिर द्वारा आरोपी मोनू सिंह उर्फ मैना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए उसे पकड़ आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
इसी तरह पुरानी भिलाई पुलिस ने पूर्व में कार्रवाई करते हुए सिरसा भाठा मेहंदी बाड़ी के बाजू खाली मैदान में सिंथेटिक हीरोइन का नशा करने वालों को घेराबंदी करते हुए पकड़ा था।

Oplus_16908288

कार में बैठे व्यक्तियों ने अपना नाम रवेल सिंह उर्फ जानी, दिशांत, रोहित गुप्ता, ओंकार सिंह उर्फ गोली सिंह सभी निवासी सुभाष मार्केट खुर्सी पार बताया था। साथ ही दो नाबालिग बैठे हुए थे। एल्युमिनियम फाइल में चिट्टा रखकर लाइटर की सहायता से सभी चिट्टा का सेवन कर रहे थे। आरोपियों के पास से चिट्टा, अल्युमिनियम फाइल एवं लाइटर जब्त किया गया था। इस मामले में फरार आरोपी राज सिंह उर्फ शेरू निवासी एच सी एल कॉलोनी खुर्सी पार की पतासाजी में टीम लगी हुई थी ।आरोपी को गिरफ्तार का न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news