Saturday, January 24, 2026

कार की टक्कर से स्कूटी सवार दो युवती घायल

दुर्ग : न्यूज़ 36 : थाना पुलगांव अंतर्गत लक्ष्मी मार्केट के पास मेन रोड पर कार चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए स्कूटी सवार दो युवतियों को टक्कर मार दी। इससे दोनों को चोटे आई और उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया । शिकायत पर पुलगांव पुलिस ने कार चालक के खिलाफ धारा 184, 125 (ए),281 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।

Oplus_16908288

पुलिस ने बताया कि प्रार्थी टीकाराम मोहबे निवासी जयंती नगर दुर्ग ने शिकायत दर्ज कराई कि उसकी लड़की आरती मोहबे व उसकी सहेली कामिनी वर्मा स्कूटी सीजी 07 एई 9099 पर सवार होकर 8 जनवरी की रात को पुलगांव लक्ष्मी मार्केट के सामने से जा रहे थे। इसी दौरान स्कॉर्पियो कार सीजी 04 जेड आर 9000 का चालक तेज एवं लापरवाही पूर्वक खतरनाक ढंग से कार चलाते हुए स्कूटी को टक्कर मार दी।

Oplus_16908288

इससे आरती मोहबे के पैर, हाथ ,कंधे आदि में चोटे आई वहीं कामिनी वर्मा के सिर, हाथ, पैर में चोटे आई। स्कूटी भी क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

 

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news