भिलाई : न्यूज़ 36 : नेहरू नगर रेसिडेंट्स एसोसिएशन द्वारा नेहरू नगर चौक पर होने वाले भारी जाम के स्थाई समाधान और प्रस्तावित फ्लाईओवर निर्माण को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सक्रिय पहल शुरू कर दी गई है। इसी कड़ी में 8 जनवरी 2026 को एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने एस.डी.ओ. (SDO) दुर्ग श्री अशोक कुमार हरयाले एवं सहायक अभियंता संध्या नेताम के साथ वर्तमान फ्लाईओवर स्थल का विस्तृत मुआयना किया।

विधायक रिकेश सेन की पहल पर हुई बैठक
एसोसिएशन के महासचिव देविंदर सिंह भाटिया ने बताया कि विगत दिनों स्थानीय विधायक रिकेश सेन से मुलाकात कर चौक पर लगने वाले जाम और प्रस्तावित फ्लाईओवर के स्वरूप एवं स्थान पर विस्तृत चर्चा की गई थी। विधायक के निर्देश और समन्वय के पश्चात ही विभाग के अधिकारियों के साथ यह संयुक्त निरीक्षण संभव हुआ।
विभागीय प्रस्ताव और आगामी बैठक
स्थल निरीक्षण के बाद हुई चर्चा में विभाग ने एसोसिएशन से इस विषय पर एक औपचारिक प्रस्ताव प्रस्तुत करने को कहा है। देवेंदर सिंह भाटिया ने बताया कि इस संदर्भ में नेहरू नगर रेसिडेंट्स एसोसिएशन की कार्यकारिणी की एक महत्वपूर्ण बैठक आगामी 11 जनवरी (रविवार) को बंशी अग्रवाल की अध्यक्षता में आहूत की गई है। इस बैठक में फ्लाईओवर के स्वरूप और ट्रैफिक समाधान हेतु सुझावों को अंतिम रूप दिया जाएगा।

निरीक्षण के दौरान ये रहे उपस्थित
निरीक्षण एवं चर्चा के दौरान एसोसिएशन की ओर से उपाध्यक्ष श्री बसंत चौबे, महासचिव देविंदर सिंह भाटिया, सह-सचिव सतीश अग्रवाल, सह सचिव प्रवीण अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य दिनेश सिंघल, यतींद्र पुरंग, आर.सी. सिंह एवं अरुण जलान मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
