Saturday, January 24, 2026

भिलाई में उद्योगपतियों पर लगाए गए निर्यात कर नोटिस का मामला शासन तक पहुँचा

पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पाण्डेय से मिला उद्योगपतियों का प्रतिनिधिमंडल

भिलाई : न्यूज़ 36 : नगर निगम भिलाई द्वारा शहर के सभी उद्योगपतियों को निर्यात कर लगाए जाने संबंधी नोटिस जारी किए जाने के मामले को लेकर आज उद्योगपतियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पाण्डेय से भेंट कर उन्हें स्थिति से अवगत कराया।

Oplus_16908288

इस विषय पर प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने वित्त सचिव मुकेश बंसल से चर्चा की। उन्होंने बताया कि जीएसटी लागू किए जाने के समय यह स्पष्ट प्रावधान किया गया था कि नगर निगम संपत्ति कर को छोड़कर कोई अन्य कर नहीं वसूलेगा, क्योंकि अन्य सभी करों को जीएसटी के अंतर्गत समाहित कर दिया गया है। इसके पश्चात प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने नगर निगम आयुक्त से भी चर्चा की और उनसे यह सवाल किया कि जब शासन द्वारा पहले ही यह निर्णय लिया जा चुका है कि जीएसटी लागू होने के बाद कोई अतिरिक्त कर नहीं लगाया जाएगा, तो फिर निर्यात कर के नाम पर उद्योगपतियों को नोटिस क्यों जारी किए गए।

Oplus_16908288

इस पर नगर निगम आयुक्त ने बताया कि यह मामला मार्गदर्शन हेतु शासन को भेजा गया है और इस पर अंतिम निर्णय शासन स्तर पर लिया जाएगा।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news