Saturday, January 24, 2026

DAV स्कूल के छात्र की हॉस्टल की छत से गिरकर मौत

न्यूज़ 36 : डीएवी स्कूल भैरमगढ़ बीजापुर के छात्र की हॉस्टल की छत से गिरने से मौत हो गई। घटना 8 जनवरी रात लगभग 10.30 बजे की बताई जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कोमल कडियम डीएवी स्कूल भैरमगढ़ के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहा था। हॉस्टल अधीक्षक जगदीश झाड़ी ने बताया कि रात करीब 10.30 बजे छात्र के हॉस्टल की छत से गिरने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही तत्काल छात्र को इलाज के लिए भैरमगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।

Oplus_16908288

सीएचसी भैरमगढ़ में मौजूद डॉक्टर भोले ने छात्र की हालत गंभीर बताते हुए उसे दंतेवाड़ा जिला अस्पताल रेफर करने की सलाह दी। इसके बाद हॉस्टल अधीक्षक द्वारा तुरंत एंबुलेंस की व्यवस्था कर छात्र को दंतेवाड़ा जिला अस्पताल भेजा गया। दंतेवाड़ा अस्पताल में इलाज के दौरान आज सुबह लगभग 4.30 बजे छात्र कोमल कडियम की मौत हो गई।

Oplus_16908288

मौत की सूचना मिलते ही परिजनों को अवगत कराया गया। इसके बाद शव को दंतेवाड़ा से उसके गृह ग्राम नेलसनार लाया गया, जहाँ शव परिजनों को सौंप दिया गया। घटना की जानकारी मिलने पर प्रशासन द्वारा मामले की जांच एवं आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। इस दुखद घटना से स्कूल परिसर और क्षेत्र में शोक का माहौल है।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news