भिलाई : न्यूज़ 36 : रकम वापसी की बात को लेकर दो महिलाओं ने पीड़िता के साथ गाली गलौज कर मारपीट की। इससे प्रार्थिया को चोटे आई। प्रार्थिया की शिकायत पर उतई पुलिस ने दोनों महिला आरोपियों के खिलाफ धारा 115(2), 296, 3(5),351(3) के तहत अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस ने बताया कि स्वाति जाल गृहणी है और वह जोरातराई मिलन चौक निवासी है।

7 जनवरी की रात को गायत्री साहू और निर्मला विश्वकर्मा जो सगी बहन है, प्रार्थिया के घर के सामने आकर स्वाति को बाहर बुलाए। इसके बाद गायत्री साहू ने कहा कि मेरे पति अमन साहू से जो रुपए लिए हो उसे वापस कर दो। इस पर स्वामी ने कहा कि मेरे पास अभी रुपए नहीं है बाद में दे दूंगी। इसके बाद गायत्री ने कहा कि तुम मेरे पति के साथ चक्कर चला रही हो, तुम उससे बातचीत करना बंद कर दो, यह कहते हुए दोनों महिलाओं ने गाली गलौज की।

जब स्वाति ने गाली देने से मना किया तो दोनों महिलाओं ने जान से मारने की धमकी देते हुए स्वाति के साथ हाथ मुक्के से मारपीट की। इससे स्वाति को चोटे आई थी।
