Sunday, January 25, 2026

भिलाई में हत्या के प्रयास के दो आरोपी गिरफ्तार, एक अपचारी बालक भी शामिल

सेलून संचालक पर किया था चाकू से वार

भिलाई : न्यूज़ 36 : मामूली विवाद पर चाकू से जानलेवा हमला कर हत्या का प्रयास करने के दो आरोपियों को छावनी पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया। इस मामले में एक अपचारी बालक भी शामिल है। आरोपियों से घटना में प्रयुक्त चाकू एवं मोटरसाइकिल जप्त किया गया।

Oplus_16908288

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सुखनंदन राठौर ने बताया कि को प्रार्थी राजेश कुमार सेन थाना छावनी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसका 18 नंबर रोड पटेल डेयरी के पास क्लासिक कट्स के नाम से सेलून दुकान है। 4 जनवरी 2026 के रात्रि 9:30 बजे दुकान को बंद कर इसका पुत्र पूनाराम सेन उर्फ विक्की घर आते समय घर के पास गली में पहुंचा था कि तभी वहीं पर कोई अज्ञात व्यक्ति जो अपने मुंह में गमछा बांधा हुआ था, अपने हाथ में रखे चाकू से इसके पुत्र को जान से मारने की नियत से प्राण घातक वार किया था। उसके पुत्र के पीठ में लगने से चोट आया। जिसे ईलाज हेतु मोहल्ले के लोग अस्पताल में भर्ती कराये है । प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना छावनी में अपराध कांक- 13/2026 धारा 109, 61(2), 3 (5) बीएनएस., 25.27 आर्म्स एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना एवं आरोपी की पतासाजी कर संदेही अपचारी बालक को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर बताया कि 4 जनवरी रविवार को दिन में वह बाल कटाने क्लासिक कट्स सेलून गया था, जहां दुकान में पूनाराम सेन उर्फ विक्की को बाल काटने बोला, पूनाराम दूसरे का बाल कांट रहा था नहीं कांटा जिस पर दोनों में विवाद गाली गलौज होने पर वहां से चले गया। उक्त बात अपने साथी रोख शाहिल को तथा शेख शाहिल ने निकेश सेन को बताया। सभी मिलकर पूनाराम से बदला लेने का प्लानिंग उसी दिन कर, प्लानिंग के तहत शेख शाहिल द्वारा अपने पास रखे धारदार नुकिला चाकू अपचारी बालक को निकैश के सामने दिया फिर शेख अपने होण्डा एक्टिवा वाहन कमांक सीजी 07 सीजेड 2805 को चलाते हुये अतीत को पीछे बैठाकर शास्त्री नगर शिवमंदिर के पास गली में जान से मारने की नियत से पूनाराम पर वार कर चोट पहुंचाना व घटना के बाद शेख व अपचारी बालक के साथ भाग जाना बताया।

Oplus_16908288

प्रकरण में आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त चाकू एवं मोटर साइकिल विधिवत जप्त कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

गिरफ्तार आरोपी : 1- शेख साहिल उम्र 22 साल, साकिन डॉ. राजेन्द्र प्रसाद नगर, खुर्सीपार गेट, थाना खुर्सीपार,,2- निकेश सेन उर्फ लब उम्र 27 साल साकिन उड़िया मोहल्ला छावनी,,3- अपचारी बालक

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news