Sunday, January 25, 2026

शहर में पुलिस की काम्बिंग गश्त, 64 स्थाई एवं फरार वारंटी को किया गया गिरफ्तार

102 गुण्डा बदमाशों, 39 निगरानी बदमाशों की चेकिंग कर आपराधिक गतिविधियों से दूर रहने दी हिदायत

भिलाई : न्यूज़ 36 : दुर्ग-भिलाई पुलिस के द्वारा बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ काम्बिंग गश्त की गई। काम्बिंग गश्त के दौरान 24 स्थायी एवं 40 फरार वारिण्टयों को गिरफ्तार किया गया। निगरानी एवं गुण्डा बदमाशों की चेकिंग कर अपराधिक गतिविधियों से दूर रहने की हिदायत दिया गया। रात्रि में अनावश्यक घूमने वालें संदिग्धों की पहचान प्राप्त कर समझाईश दी गई। थाना/चौकी प्रभारियों के नेतृत्व में राजपत्रित अधिकारियों की मॉनिटरिंग में काम्बिंग गश्त किया गया।

Oplus_16908288

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सुखनंदन राठौर ने बताया कि 7 जनवरी को शहरी क्षेत्र के सभी थाना चौकी क्षेत्रों में रात्रि 12.00 बजे से प्रातः 04.00 बजे तक काम्बिंग कराई। कौमिंग गश्त के दौरान 24 स्थायी वारण्ट जिसमें दुर्ग, सुपेला से 5-5, जामुल से 4, मोहन नगर, भिलाई नगर से 3-3, भिलाई भट्टी, नेवई, वैशाली नगर एवं कुम्हारी से 01-01 वारण्ट की तामीली की गई. इसी प्रकार सुपेला से 06, पद्मनाभपुर, नेवई से 4-4, दुर्ग, पुलगांव, भिलाई नगर, स्मृतिनगर, खुर्सीपार एवं कुम्हारी से 3-3, मोहन नगर, भिलाई भट्टी, वैशाली नगर एवं पुरानी भिलाई से 2-2 कुल 40 गिरफ्तारी वारण्टों की तामीली की जाकर वारिण्टयों को जेल दाखिल किया गया है।काम्बिंग गश्त के दौरान ही 102 गुण्डा बदमाशों, 39 निगरानी बदमाशों की चेकिंग कर उन्हें मौके पर अपराधिक गतिविधियों से दूर रहने हेतु आवश्यक समझाईश दी गई।

Oplus_16908288

रात्रि में अनावश्यक घूमने वालें 60 संदिग्धों से बारीकी से पूछताछ कर उनके पहचान प्राप्त कर समझाईश दिया गया। काम्बिंग गश्त थाना/चौकी प्रभारियों के नेतृत्व में उनके थाना चौकी के बल के साथ किया गया इसकी मानिटरिंग राजपत्रित अधिकारियों व्दारा की गई।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news