छावनी थाना क्षेत्र में बढ़ते अपराधों से दहशत, पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल
भिलाई : न्यूज़ 36 : छावनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत शराब पीने के लिए रुपए नहीं देने पर आरोपी के द्वारा युवक पर नुकीली धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया गया। कल देर रात रिपोर्ट के बाद छावनी पुलिस के द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
छावनी थाना क्षेत्र में लगातार गंभीर आपराधिक घटनाएं सामने आ रही हैं। बीते 4 जनवरी को एक नाई पर हत्या की नीयत से एक अपचारी बालक सहित दो आरोपियों ने चाकू से हमला किया था। वहीं 7 जनवरी शाम एक अन्य घटना में केवल समझाइश देने पर एक 19 वर्षीय युवक ने दिनदहाड़े एक बुजुर्ग की हत्या कर दी। लगातार हो रही इन घटनाओं से क्षेत्र में भय का माहौल है और अपराधियों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस इन घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण करने में असफल साबित हो रही है।

छावनी पुलिस के मुताबिक जशविंदर सिंह पिता निंदर सिंह 32 वर्ष प्रगति नगर, न्यू बसंत टाकिज के पीछे, कैम्प 1 छावनी में रहता है। ड्रायवरी का काम करताहै। कल शाम करीबन 5 : 00 बजे घर से खाना खाकर घर के समीप स्थित रंग महल चौक प्रगति नगर कैम्प । भिलाई पहुंचा था। तभी समीर अंसारी आया और शराब पीने के लिए 500 रु० मांगे। जसविंदर के द्वारा रुपए देने से मना करने पर आक्रोशित हो गया अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए गाली गलौज करने लगा। जसविंदर के द्वारा विरोध करने समीर अंसारी के द्वारा हाथ मुक्का से मारपीट करने लगा। अपने पास रखें किसी नुकीले हथियार से जसविंदर के बाए पैर के घुटने के उपर मार दिया। जिससे चोट लगकर खून निकलने लगा तब आरोपी घटनास्थल से फरार हो गया। जशविंदर सिंह की रिपोर्ट पर से छावनी पुलिस के द्वारा आरोपी समीर अंसारी के खिलाफ अपराध क्रमांक 0018/26 धारा 109(1)- BNS, 115(2)-BNS, 296-BNS, 351 (3)-BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।

लगातार बढ़ रही हिंसक घटनाओं ने छावनी थाना क्षेत्र की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। नागरिकों में भय का माहौल है और पुलिस की गश्त व अपराध नियंत्रण व्यवस्था पर भी प्रश्नचिह्न लगने लगे हैं।
