दुर्ग : न्यूज़ 36 : पुलिस को मुखबिरी करने के शक में एक युवक पर दो आरोपियों ने धारदार चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल युवक को पहले जिला अस्पताल दुर्ग में भर्ती कराया गया, जहां से हालत नाजुक होने पर मेकाहारा अस्पताल रायपुर रेफर किया गया। फिलहाल युवक का इलाज जारी है।

घटना की शिकायत प्रार्थिया श्रीमती सुधा दास, निवासी आशा नगर दुर्ग ने मोहन नगर थाना में दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि 6 जनवरी दोपहर करीब 3 बजे उन्हें फोन पर सूचना मिली कि उनके बेटे राहुल पर चाकू से हमला किया गया है और उसे जिला अस्पताल ले जाया गया है। अस्पताल पहुंचने पर राहुल की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे रायपुर मेकाहारा ले जाया गया, जहां उसका ऑपरेशन किया गया।
घायल राहुल ने पुलिस को बताया कि आरोपी सागर शर्मा ने उसे हरी नगर स्थित रजत होम के पास बुलाया था। राहुल अपने साथी शिबू के साथ मौके पर पहुंचा, जहां पहले से सागर शर्मा और उसका दोस्त विक्की उर्फ विकास सिंघारे मौजूद थे। दोनों ने राहुल पर पुलिस को सूचना देने का आरोप लगाते हुए धमकी दी और इसी दौरान विक्की ने राहुल को पीछे से पकड़ लिया, जबकि सागर ने हत्या की नीयत से उसके पेट में धारदार चाकू से वार कर दिया। हमले के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए।
मामले की गंभीरता को देखते हुए मोहन नगर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों सागर शर्मा और विकास सिंघारे को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
