Sunday, January 25, 2026

घर में लगी आग, अग्निशमन टीम ने पाया काबू

दुर्ग : न्यूज़ 36 : बुधवार की सुबह लगभग 4:00 बजे मोहन नगर थाना अंतर्गत पीड़िता के घर में आग लग गई। देखते ही देखते आग बढ़ने लगी। सूचना मिलते ही अग्निशमन टीम एक दमकल के साथ मौके पर पहुंची और टीम ने आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण अज्ञात है।

Oplus_16908288

मोहन नगर पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक सुबह मोहन नगर निवासी सायरा बानो के घर में अचानक आग लग गई। जानकारी मिलने पर जिला सेनानी एवं जिला अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह के निर्देश पर अग्निशमन टीम मे शामिल शरद मेश्राम, नागेश, धर्मेंद्र, खेमराज, डिव्हार, पवित्र एवं राहुल मौके पर पहुंचे और टीम ने आग एवं धुएं से भरे घर में घुसकर आग पर पानी की बौछार मारा। एक गाड़ी पानी की मदद से आग को नियंत्रित किया गया। आसपास के घरों में आग को पहुंचने से रोक लिया गया।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news