भिलाई : न्यूज़ 36 : SPSB अंतर इस्पात संयंत्र वॉलीबॉल प्रतियोगिता 2025-26 के आयोजन के तहत भिलाई इस्पात संयंत्र (बीएसपी) की टीम के चयन हेतु चयन स्पर्धा आयोजित की जा रही है। यह प्रतियोगिता एलॉय स्टील प्लाट (एएसपी) द्वारा 15 से 17 जनवरी 2026 तक एएसपी स्टेडियम, ए-जोन, स्टील टाउनशिप में आयोजित की जाएगी।

बीएसपी वॉलीबॉल टीम के चयन के लिए क्रीड़ा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं विभाग द्वारा 08 जनवरी 2026 (गुरुवार) को संध्या 6:30 बजे से वॉलीबॉल ग्राउंड, पंत स्टेडियम, सेक्टर-1 में चयन स्पर्धा आयोजित की गई है।
इस चयन स्पर्धा में भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मचारी, उनके वार्ड एवं भिलाई परिधीय क्षेत्र के बेरोजगार युवा खिलाड़ी भाग ले सकेंगे। इच्छुक खिलाड़ियों को
08 जनवरी 2026 को संध्या 6:00 बजे तक अपना पंजीयन कराना अनिवार्य होगा।
पंजीयन हेतु खिलाड़ी निश्च चयनकर्ताओं से संपर्क कर सकते हैं- दीपक मित्रा मोबाइल: 9407986416,अजय कुमार सोनी – मोबाइल: 9407985785,ख्वाजा अहमद मोबाइल: 9406427865
इस चयन स्पर्धा के प्रभारी अभिजीत भौमिक, उप प्रबंधक (क्रीड़ा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं) रहेंगे।
यह जानकारी उप महाप्रबंधक (क्रीडा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं) राजेन्द्र प्रसाद द्वारा दी गई है।
