शंकर नगर कुम्हारी की घटना, पुलिस ने दर्ज किया अपराध
घटनास्थल की जांच के लिए डाग स्क्वाड दस्ता भी बुलाया गया
भिलाई : न्यूज़ 36 : कुम्हारी थाना क्षेत्र के शंकर नगर में एक घर की आलमारी से सोने के जेवरात चोरी होने का मामला सामने आया है। चोरी गए जेवरात की कीमत दो लाख रुपये से अधिक आंकी जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।।

वार्ड क्रमांक-10 शंकर नगर निवासी भरत बजाज ने कुम्हारी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि दो जनवरी को वह कैलाश नगर स्थित अपने बड़े पापा के घर से लगभग 11.9 तोला सोना और छह अंगूठियां बहन की शादी के लिए लेकर अपने घर आए थे। इसमें से 1.9 तोला सोना अंगूठी बनवाने के लिए नवकार ज्वेलर्स रायपुर ले गए थे, जबकि शेष सोना घर पर रखा गया था।
रात में परिवार के सदस्य सो गए। तीन जनवरी की सुबह आलमारी खुली मिली। चार जनवरी को दोबारा आलमारी खोलने पर उसमें रखा सोना गायब पाया गया।
आलमारी में केवल खाली बैग मिला। चोरी गए जेवरात में 50-50 ग्राम के दो सोने के बिस्किट, पांच अंगूठियां, दो झुमके और एक मंगलसूत्र शामिल हैं। पीड़ित के अनुसार, जेवरात पुराने होने के कारण उनकी सटीक कीमत ज्ञात नहीं है, लेकिन अनुमानित मूल्य दो लाख रुपये से अधिक है। पुलिस ने धारा 305 (ए) और 331 (4) के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल की जांच के लिए श्वान दस्ता भी बुलाया गया।
