Sunday, January 25, 2026

महिला पुलिस से अभद्रता करने वाले के चेहरे पर पोती लिपस्टिक पहनाई चप्पलों की माला

जुलूस भी महिला पुलिस ने ही निकाला

न्यूज़ 36 ब्यूरो : रायगढ़ जिले के तमनार में जेपीएल कोयला खदान के विरोध प्रदर्शन के दौरान महिला पुलिसकर्मी के साथ हुई अमानवीय घटना के मामले में पुलिस ने सोमवार को आरोपी को सबक सिखाते हुए संदेश दिया। गिरफ्तार हो चुके मुख्य आरोपी चित्रसेन साव को पुलिस ने चप्पलों की माला पहनाकर, चेहरे पर लिपस्टिक लगाकर जुलूस निकाला। उसे महिला पुलिसकर्मियों ने जकड़ रखा था। उसने ‘महिला पुलिस जिंदाबाद’ और ‘बहन हमको माफ करो’ के नारे लगाकर कान पकड़कर महिला पुलिसकर्मियों से माफी भी मांगी। आरोपी से सड़क पर उठक-बैठक भी करवाई गई और उससे पुलिस हमारी बाप है, वर्दी फाड़ना पाप है के नारे लगवाए गए। जुलूस सिग्नल चौक से न्यायालय तक निकाला।

Oplus_16908288

इस कार्रवाई के जरिए पुलिस ने स्पष्ट संदेश दिया है कि कानून के रक्षकों के सम्मान से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

महिला पुलिस से अभद्रता की सीमा लांघी

तमनार में 27 दिसंबर को विरोध-प्रदर्शन के दौरान उग्र भीड़ ने ड्यूटी पर तैनात महिला पुलिसकर्मी के साथ मारपीट कर अभद्रता की सीमा लांघी थी। इस बर्बरता का वीडियो सामने आया था। इसके बाद पुलिस चित्रसेन साव सहित छह आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। गिरफ्तार अन्य आरोपियों में मंगल राठिया, चिनेश खमारी, प्रेमसिंह राठिया, कीर्ति श्रीवास (सभी निवासी ग्राम आमगांव) और वनमाली राठिया शामिल हैं। एक अन्य फरार आरोपी की तलाश जारी है।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news