आज 1 जनवरी से भिलाई निगम में ई-ऑफिस एवं ऑनलाइन उपस्थिति
भिलाई : न्यूज़ 36 : भिलाई नगर निगम में अब 1जनवरी, 2026 से संपूर्ण कार्यालयीन नस्ती और डाक का कार्य ई-ऑफिस के माध्यम से किया जाएगा। विभाग प्रमुख के अनुमोदन के बिना कोई भी फिजिकल फाईल संचालित नहीं की जाएगी। भिलाई नगर निगम के आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय ने विभिन्न विभागों में होने वाले कार्य सहित सभी कमर्चारियों की उपस्थिति आधार ऑनलाइन से होगी।

भिलाई निगम में शासकीय कार्य को अधिक प्रभावी, सरलीकृत, उत्तरदायी, और पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से मंत्रालय, विभागाध्यक्ष और जिले स्तर पर ई-ऑफिस प्रारम्भ किया जा रहा है। भिलाई निगम के आयुक्त ने कहा कि ऐसे प्रकरण जिस पर शासन स्तर पर सहमति या अनुमोदन की आवश्यकता हो उसे अधिनस्थ कार्यालयों द्वारा ई-ऑफिस के फाईल के माध्यम से ही शासन को प्रेषित किया जाए। सूचनात्मक पत्राचार ई-ऑफिस, के रिसीप्ट के माध्यम से किये जाएं।
अधिकारियों द्वारा शासकीय प्रवास के दौरान मुख्यालय से अन्यत्र भी ई-ऑफिस के माध्यम से कार्य किया जाएगा। सार्वजनिक अवकाश अवधि में शासकीय सेवक ई-ऑफिस के माध्यम से आवश्यकतानुसार कार्य कर सकते हैं।
