कादंबरी नगर दुर्ग में भिलाई निगम ने बना लिया नया ई सिटी बस डिपो
भिलाई : न्यूज़ 36 : दुर्ग-भिलाई को 17.75 करोड़ रुपए से ई सिटी बस” संचालन की जिम्मेदारी मिली है। नव वर्ष के जनवरी माह में शहर में 50 ई-सिटी बस की शुरूआत होनी थी, परंतु अभी तक राज्य शासन ने कैबिनेट की बैठक में ई बस खरीदी का मामले में चर्चा कर स्वीकृति नहीं दी है। इसके चलते ई- बस खरीदी का मामला अधर में है।

भिलाई, दुर्ग, रायपुर में संचालित होने वाली ई-बस से लोगों को सुविधाएं देने की तैयारी दूसरी बार की जा रही है। कादंबरी नगर में निर्मित बस डिपो में 50 ई बस रखने की व्यवस्था बनाई गई है। डिपो में एक बार में 12 से 18 ई-बस चार्जिंग पॉइंट बनाए गये हैं। 9.03 करोड़ रुपए के इस बस डिपो का कार्य बालाजी इंटरप्राइजेस, दुर्ग ने किया है।
एल टी साईट के लिए सब स्टेशन का निर्माण 1.99 करोड़ रुपए से हो रहा है। इसी तरह एचटी साईट 35 केव्ही सीएसपीडीसीएल को भुगतान किया गया है। इसके रखरखाव के लिए बस डिपो का संचालन कुणाल बिल्डर द्वारा 6.73 करोड़ रुपए से कादंबरी नगर दुर्ग में किया है।
