सेक्टर-9 चौक पर पं. रविशंकर शुक्ल के श्रद्धांजलि सभा में जुटे लोग
भिलाई : न्यूज़ 36 : अविभाजित मध्य प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री पं. रविशंकर शुक्ल की 68वीं पुण्यतिथि – बुधवार को भिलाई के सेक्टर-9 स्थित उनकी प्रतिमा के समक्ष मनाई गई। इस अवसर पर भिलाई बिरादरी, कांग्रेस एवं अन्य पार्टी नेताओं के साथ भिलाई इस्पात संयंत्र के प्रतिनिधि और आमजन उपस्थित हुए व उनके योगदान को याद किया।
कार्यक्रम में पूर्व विधायक अरूण वोरा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर, पूर्व मेयर नीता लोधी, कांग्रेस नेता सीजू एंथोनी, कांग्रेस सेवा दल प्रभारी जे आर साहू व अन्य उपस्थित थे। सभापति और कार्यक्रम संयोजक मनोज मिश्रा ने पं. शुक्ल के योगदान पर प्रकाश डाला। वक्ताओं ने पं. शुक्ल के योगदानों की चर्चा करते हुए भिलाई इस्पात संयंत्र के निर्माण में उनके सार्थक प्रयासों को व्यक्त किया।

कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश के विकास में योगदान में भिलाई की भूमिका, लघु भारत. भिलाई का देश के विकास में योगदान और विकास की चर्चा की। भारत-सोवियत मैत्री का प्रतीक भिलाई ने देश में एक मिसाल कायम की है। अशोक पंडा ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
