Wednesday, December 31, 2025

Sp ने चार निरीक्षकों का किया तबादला, दो पुलिस लाइन से भेजे गए यातायात विभाग में

भिलाई : न्यूज़ 36 : दुर्ग SSP विजय अग्रवाल ने चार निरीक्षकों का का तबादला आदेश जारी किया है। जिसमें से दो लाइन में पदस्थ निरीक्षक क्रमशः प्रकाश कांत
एवं तपेश्वर नेताम को यातायात विभाग में जिम्मेदारी दी गई है।

Oplus_16908288

निरीक्षक तापेश्वर सिंह नेताम को यातायात पुरानी भिलाई जोन प्रभारी एवं प्रकाश कांत को दुर्ग जोन प्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा पूर्व से ही यातायात विभाग में पदस्थ दो निरीक्षकों का स्थानांतरण किया गया है। जिसमें जे. आर. कुरें को प्रभारी यातायात सिविक सेंटर से प्रभारी यातायात आकाशगंगा जोन एवं यातायात मुख्यालय, पी डी. चन्द्रा प्रभारी यातायात आकाशगंगा जोन से प्रभारी यातायात सिविक सेंटर ज़ोन में नियुक्त किया गया है।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news