Wednesday, December 31, 2025

घर में नकली नोट छापने वाले पति पत्नी आरोपी गिरफ्तार,छापे जाते थे 500-200-100 के नकली नोट

पाटन क्षेत्र के साप्ताहिक बाजार में नकली नोट खपाने वाले शातिर दंपति  गिरफ्तार

नकली नोट छापने के लिए ऑनलाइन मंगाई थी मशीन

भिलाई : न्यूज़ 36 : रानीतराई साप्ताहिक बाजार में नकली नोट चलाने वाले शातिर दंपति को दुर्ग पुलिस के द्वारा पकड़ा गया। कई व्यापारियों को नकली नोट देकर सामान खरीदा गया था। पाटन साप्ताहिक बाजार में आरोपी दम्पतिं नकली नोट चला चुके थे। नकली नोट छापने हेतु ऑन लाईन कलर फोटो कापी प्रिण्टर एवं पेपर मंगाया था। आरोपी व्दारा 500-200-100 रुपये के नकली नोट की छपाई की गई थी। आरोपी एवं उसकी पत्नी को हिरासत में लिया गया। कलर फोटो कापी प्रिण्टर एवं पेपर सहित 1,70,500/- रुपये के नकली नोट (500-200-100 रु.)बरामद किया गया।

Oplus_16908288

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग विजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि रानीतराई के साप्ताहिक बाजार में नकली नोट चलने की सूचना पर तत्काल पुलिस पार्टी साप्ताहिक बाजार पहुंची और सूचना की तस्दीक कर नकली नोट चलाने वाले अरुण कुमार तुरंग एवं इसकी पत्नी राखी तुरंग को पकड़ा गया। प्रार्थी तुलेश्वर सोनकर 40 साल ग्राम सिलपट थाना भखारा जिला धमतरी ने बताया कि ये और इसकी पत्नी सरिता सोनकर ग्राम रानीतराई के साप्ताहिक बाजार में सब्जी बेचने आये थे। रानीतराई के बाजार में पवन सब्जी वाला के पास अपना पसरा लगाया था। संध्या लगभग 05.30 बजे इसके पास एक व्यक्ति और एक महिला 60-50 का मटर और मिर्च खरीद कर इसे 500/- रुपए का नोट दिए, इसने उन्हें बाकी पैसे वापस किया और उस पैसे को अपने गल्ला में रख लिया कुछ देर बाद मंडी वाले माधव सोनकर ने व्यापारियों को बताया कि बाजार में नकली नोट चल रहा है। तब इसने अपने गल्ला को बारीकी से देखा जो देखने में तथा हुने से ही नकली नोट लगा, जिसका नंबर 9EP143736 है।

Oplus_16908288

दोनों आरोपी ने इसके साथ-साथ रानीतराई के बाजार में अन्य व्यापारियों भावेश देवागंन कौही, आदो राम बेलवाकुदा, दीपक साहू, संतोष देवागंन असोगा, शीतल यादव डिधारी, चंद्रिका बाई खपरी, रोहित सोनकर सब्जी मण्डी, भूपेन्द्र पटेल खपरी के पास भी सामान खरीद कर नकली नोट चलाया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना रानीतराई में अपराध क्रमांक. 123/2025, घारा 178, 179, 180, 181 एवं 3(5) बीएनएस आरोपी अरुण तुरंग एवं राखी तुरंग के विरुद्ध कायम कर विवेचना में लिया गया।आरोपी अरुण कुमार तुरंग से पूछताछ करने पर नकली नोट छापकर बाजार में चलाना स्वीकार किया। आरोपी ने बताया कि इसने ऑन लाईन कलर प्रिण्टर, फोटो कापी एवं पेपर मंगाया था। 500/- रुपये का फोटो कापी कर 500/- रुपये का नकली नोट छापा और उसे काटकर पाटन के बाजार में चलाया एवं रानीतराई के साप्ताहिक बाजार में चला रहा था। आरोपी 5200/- रुपये का नकली नोट लेकर रानीतराई में बाजार करने गया था।

Oplus_16908288

आरोपी के निवास सोनपैरी, मुजगहन, जिला रायपुर की विधिवत् तलाशी लेकर कलर फोटो कापी मशीन, पेपर एवं 1,65,300/- रूपये एवं मौके से जप्त 5200/- रुपये कुल 1,70,500/- रुपये (500-200-100 रु.) के नकली नोट जप्त किया गया है। प्रकरण में आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news