भिलाई : न्यूज़ 36 : जिले के विभिन्न स्कूलों में स्वर्गीय सरबती देवी बनारसी दास फरमानिया चैरिटेबल ट्रस्ट (पेंड्रा) की ओर से बच्चों को स्वेटर का वितरण किया गया। ट्रस्ट के संचालक सुरेश फरमानिया ने दुर्ग जिले के बोरी तहसील स्थित शासकीय प्राथमिक शाला, माध्यमिक हायर सेकेंडरी नवागांव, प्राथमिक शाला सिलतरा और प्राथमिक शाला डोमा के लगभग 650 बच्चों को नवागांव (पुरदा) स्कूल में स्वेटर वितरण किया गया।

सर्दी के मौसम में बच्चों को स्वेटर मिलने से बच्चे आनंदित हो उठे। ट्रस्ट के संस्थापक सुरेश फरमानिया ने बताया कि संस्था द्वारा सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को स्वेटर के अलावा पुस्तक, कॉपी, पेन, पेंसिल, स्कूल बैग विगत कई वर्षों से दिया जा रहा है। संस्था के द्वारा केवल सहयोग की भावना से ही कार्य किया जाता हैं।
फरमानिया ट्रस्ट को उनके इस परोपकारी कार्यो के लिए शाला परिवार के तरफ से धन्यवाद ज्ञापित किया गया, साथ ही उन्हें सम्मान स्वरूप शाल,श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम में दिनेश कुमार साहू (संकुल समन्वयक) हिर्री, प्राचार्य रागिनी टोनपे, मनोज कुमार मरकाम (शिक्षक) पेंड्रावन, भीखम साहू (सरपंच) नवागांव, त्रिभुवन वर्मा (उपसरपंच) नवागांव, तोमन लाल देशमुख (व्याख्याता), प्रधान पाठक (डोमा) मिलेश्वर देशमुख, प्रधान पाठक (सिलतरा) ताम्रध्वज ठाकुर, प्रधान पाठक (नवागांव) शैलेन्द्र पारकर, अजय कतलम एवं ग्राम के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।
