Sunday, December 21, 2025

फर्जी बीएसएफ जवान पकड़ाया, कार पर लिखा था पुलिस

दुर्ग : न्यूज़ 36 : बीएसएफ का फर्जी आई कार्ड बनाकर पुलिस लिखकर वहां डिजायर में घूम रहे आरोपी को मोहन नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के विरुद्ध धारा 204, 319 (2) के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। पुलिस ने बताया कि थाना मोहन नगर में सहायक उपनिरीक्षक झुमुक लाल ने बताया कि प्रधान आरक्षक लक्ष्मी नारायण पात्रे, आरक्षक तुषार सलामे एवं चालक नवीन यादव के साथ वह वाहन चेकिंग ड्यूटी ग्रीन चौक दुर्ग में कर रहा था। इस दौरान दो पहिया चार पहिया वाहन की चेकिंग की जा रही थी। सिंधिया नगर दुर्ग की ओर से एक चार पहिया वाहन कार डिजायर सीजी 07 सीआर 9095 के चालक को रोक कर वाहन चेक किया गया। वाहन चालक से नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम सिमरनजीत सिंह निवासी सुंदर नगर मीरा कोर्ट एयरपोर्ट रोड थाना कंबोज जिला अमृतसर पंजाब एवं वर्तमान में सिंधिया नगर सेंगर हाउस दुर्ग में किराए के मकान में रहना बताया। उसने अपने आपको बीएसएफ में नौकरी करना बताया, वहीं बीएसएफ का फर्जी आई कार्ड उसके पास से मिला। जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो वह गोल-गोल जवाब देने लगा। वाहन डिजायर सीजी 07 सी आर 9095 अमरजीत कौर के नाम से पंजीकृत थी, उस पर सामने भाग में अंग्रेजी में पुलिस लिखा हुआ था। वाहन चालक द्वारा लोक सेवक का प्रति रूपण कर अपना पहचान लोक सेवक के रूप में बताकर कूटरचित दस्तावेज का उपयोग करना पाया गया था।

आरक्षक से मारपीट और लूट, अपराध दर्ज

भिलाई : न्यूज़ 36 :  स्मृति नगर चौकी अंतर्गत शराब अहाते के संचालक और उसके साथियों द्वारा ड्यूटी से लौट रहे पुलिस आरक्षक से मारपीट और लूट का गंभीर मामला सामने आया है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी पुलिस आरक्षक मोहम्मद कैफ (23 वर्ष) निवासी हरिनगर कातुल बोर्ड दुर्ग से 15 दिसंबर की रात ड्यूटी समाप्त कर अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान प्रथम बटालियन भिलाई गेट के सामने स्थित देशी-अंग्रेजी शराब भट्टी के पास बाथरूम जाने के लिए रुके। इसी बात को लेकर अहाते के संचालक करण सिंह र और उसके साथियों ने आपत्ति जताते हुए गाली-गलौज शुरू कर दी।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news