विधायक देवेंद्र यादव दो दिवसीय उपवास पर
भिलाई : न्यूज़ 36 : भिलाई इस्पात संयंत्र (बीएसपी) के कथित निजीकरण और जनविरोधी निर्णयों के’ खिलाफ भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव के नेतृत्व में शनिवार को सिविक सेंटर चौक पर गांधीवादी तरीके से सत्याग्रह शुरू हुआ। सुबह 10 बजे प्रारंभ हुए इस आंदोलन में विधायक यादव ने 20 और 21 दिसंबर को दो दिवसीय उपवास रखने की घोषणा के अनुरूप उपवास की शुरुआत की। वे आंदोलन स्थल पर ही टेंट में रात्रि विश्राम करेंगे।
विधायक देवेंद्र यादव ने कहा कि यदि आज बीएसपी के निजीकरण के खिलाफ आवाज बुलंद नहीं की गई तो आने वाला भविष्य हमें माफ नहीं करेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि बीएसपी के कार्यों में बाधा उत्पन्न करना उनका उद्देश्य नहीं है, बल्कि संयंत्र की प्रगति के लिए वे हरसंभव समर्थन देने को तैयार हैं। उनका विरोध उन फैसलों के खिलाफ है, जिनसे कर्मचारियों, ठेका श्रमिकों, सेवानिवृत्त कर्मियों और आम भिलाईवासियों के हित प्रभावित हो रहे
हैं। यादव ने आरोप लगाया कि सेल बीएसपी प्रबंधन द्वारा बजट में कटौती कर शिक्षा, चिकित्सा और आवास जैसी मूलभूत सुविधाओं में कमी की जा रही है।

रिटेंशन व लीज योजनाओं में बदलाव कर किराया मनमाने ढंग से बढ़ाया गया है, श्रमिकों की छंटनी हो रही है और न्यूनतम वेतन का समय पर भुगतान नहीं किया जा रहा। उन्होंने निजीकरण की दिशा में उठाए जा रहे कदमों पर गहरी चिंता जताई। इस आंदोलन को विभिन्न यूनियनों और संगठनों का समर्थन मिला। सेक्टर-9 अस्पताल, मैत्रीबाग गार्डन और टाउनशिप से जुड़े मुद्दों को भी प्रमुखता से उठाया।
