भिलाई : न्यूज़ 36 : सनातन धर्म के ध्वजवाहक बागेश्वर धाम महाराज पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के श्री मुख से श्री हनुमंत कथा का आयोजन होना है। हनुमंत कथा आयोजन और तैयारीयों का जायजा लेने दुर्ग कलेक्टर अभिजीत सिंह एवं SSP दुर्ग विजय अग्रवाल ने कथा स्थल जयंती स्टेडियम के समीप मैदान में चल रहे डोमशेड के निर्माण, पार्किंग व्यवस्था, सुरक्षा और आवागमन रुट का अवलोकन किया। इस दौरान कथा के आयोजनकर्ता कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त छत्तीसगढ़ खादी ग्राम उद्योग के अध्यक्ष राकेश पाण्डेय एवं समिति के सदस्यों मौजूद थे। दोनों ही अधिकारियों के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिया। भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुश्री सरोज पांडेय इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित थीं।

विदित है कि हनुमत कथा की तैयारी को लेकर सेवा समर्पण समिति के सदस्यगण कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर लगातार कार्यरत है।
इस अवसर पर कथा के आयोजक राकेश पाण्डेय ने कहा कि कथा के भव्यता को लेकर सारे प्रयास पूर्व से किया जा रहे हैं। समिति के सदस्य गण अपने-अपने दायित्व के आधार पर कार्य कर रहे हैं। साथ ही साथ बैठकों का दौर भी लगातार जारी है।
आगामी दिनों में कथा की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आएगी वैसे तैयारी और तीव्र हो जाएगी। सेवा समर्पण समिति के संयोजक और कथा के आयोजन कर्ता ने श्री हनुमान भक्तों से कथा श्रवण के लिए कथा स्थल पहुंचने की अपील की है।
