Sunday, December 21, 2025

चोरी की मोटरसाइकिल बरामद, आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग : न्यूज़ 36 : सशक्त एप के माध्यम से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद करने में जामुल पुलिस को सफलता मिली है। आरोपी ने कालीबाड़ी हाउसिंग बोर्ड भिलाई से मोटरसाइकिल की चोरी किया था । पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिल जब्त की है।

Oplus_16908288

पुलिस ने बताया कि प्रार्थी ने जामुल थाना में शिकायत दर्ज कराई थी कि 12 अक्टूबर को उसकी मोटरसाइकिल स्प्लेंडर सीजी 07 एल एक्स 6246 जिसकी कीमत 20 हजार रुपए है को कालीबाड़ी मंदिर के बाहर खड़ी कर मंदिर में लाइट लगा रहा था। लाइट लगाने के बाद जब वापस आया तो देखा उसकी मोटरसाइकिल गायब थी। जामुल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई थी। सशक्त एप के माध्यम से सीसीटीवी कैमरा का फुटेज खंगालने एवं मुखबीर से सूचना के बाद पुलिस ने संदेही पलविंदर सिंह निवासी अटल आवास नालंदा स्कूल के पीछे कुरूद को पकड़कर पूछताछ में लिया। आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल भेजा है।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news