Sunday, December 21, 2025

भिलाई में दिनदहाड़े गुटखा खरीद रहे युवक पर धारदार हथियार से किया हमला

112 को कॉल कर युवक ने बचाई जान, 3 आरोपी गिरफ्तार, जेल भेजे गए

भिलाई : न्यूज़ 36 : भिलाई नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत दिनदहाड़े पान ठेला में गुटखा खरीद रहे युवक को तीन आरोपियों के द्वारा शराब के लिए रुपए नहीं देने पर जमकर पीटा गया था। भिलाई नगर पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मारपीट के 03 आरोपियों को न सिर्फ गिरफ्तार कर उन लोगों को जेल भेजा गया। प्रार्थी ने 112 को फोन कर स्वयं की जान बचाई थी।

Oplus_16908288

भिलाई नगर पुलिस ने बताया कि प्रार्थी अपने दुपहिया वाहन से दोस्त कमल कुमार से मिलने बोरसी जा रहा था। NSPCL गेट के पास पान ठेले में खड़े होकर गुटखा खरीद रहा था। तभी आरोपी एस. विजय, एस. अजय एवं विश्वजीत आए और प्रार्थी से गाली गलौच देकर शराब पीने के लिए पैसे मांगे। प्रार्थी द्वारा पैसा देने से इनकार करने पर आरोपियों द्वारा साले सुनाई नहीं देता है कहकर प्रार्थी पर धारदार हथियार व डंडा से हमला कर दिए। जिससे प्रार्थी के सिर व जाँघ में चोट आई व खून निकलने लगा तभी तीनों आरोपी द्वारा प्रार्थी को दौड़ाया गया और प्रार्थी अपने आप को बचाकर वहां से एनएसपीसीएल का गेट कूदकर भागा और 112 को फोन करके बुलाया। जिसे इलाज हेतु शासकीय अस्पताल सुपेला ले जाया गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना भिलाई नगर में अपराध क्रमांक 694/2025 धारा 296, 351(3), 1152(2), 119, 3(5) BNS, 25 आर्म्स एक्ट कायम कर आरोपियों से पूछताछ किया गया। उनके द्वारा अपराध स्वीकार करने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। उक्त कार्यवाही में थाना भिलाई नगर पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news