Sunday, December 21, 2025

नवंबर के रिटायर कर्मियों को दी गई गरिमामय विदाई

रिटायर कर्मी बोले- सेक्टर-4 सोसाइटी ने पारदर्शिता और त्वरित कामकाज से बनाई अलग पहचान

भिलाई : न्यूज़ 36 : बीएसपी एम्पलाइज कोऑपरेटिव एंड वेलफेयर सोसाइटी लिमिटेड सेक्टर-4 में समारोह का आयोजन कर माह नवम्बर 2025 में भिलाई स्टील प्लांट की सेवा से निवृत्त हुए अपने सदस्य कर्मियों को ससम्मान विदाई दी। इन वरिष्ठ कर्मियों के स्वागत उपरांत सोसाइटी के अध्यक्ष पूरनलाल देवांगन ने सम्मान पत्र, मिठाई, श्रीफल व अंतिम भुगतान का चेक प्रदान कर उन्हें भविष्य की शुभकामनाएं दी।

Oplus_16908288

श्री देवांगन ने सभी वरिष्ठ कर्मियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वरिष्ठ कर्मी न सिर्फ भिलाई स्टील प्लांट बल्कि हमारी सोसाइटी की भी धरोहर है और इनके अनुभवों का हम भविष्य में लाभ लेना चाहेंगे। इस दौरान रिटायर कर्मियों ने सम्मान के लिए आभार जताते हुए सोसाइटी से अपने लगाव को लेकर उद्गार व्यक्त किए।
ट्रांसपोर्ट एंड डीजल ऑर्गनाइजेशन से सेवानिवृत्त नरेंद्र कुमार रैदास ने कहा कि सेक्टर-4 सोसाइटी ने अपने नाम को सार्थक किया है क्योंकि सोसाइटी का मतलब ही समुदाय होता है और यहां एक ऐसा समुदाय है, जिसे आर्थिक आवश्यकता की पूर्ति के लिए गठित किया गया। उन्होंने कहा कि मैंने अपने सेवाकाल में मोटरसाइकिल, मकान बनाने भूखंड, बच्चों की पढ़ाई से लेकर शादी तक के लिए सोसाइटी से लोन लिया।
पीपीएंडसी से सेवानिवृत्त संजय द्विवेदी ने कहा- मुझे मेरे वरिष्ठ कर्मियों ने सोसाइटी का सदस्य बनाया था। यहां के लोगों का व्यवहार  अविस्मरणीय रहा। ब्लास्ट फर्नेस से रिटायर नरेंद्र प्रकाश त्रिपाठी ने कहा- सेक्टर-4 सोसाइटी की ख्याति चारो ओर है। यहां हर काम त्वरित गति से होता है। सिंटर प्लांट-2 से रिटायर अमृतलाल चंद्राकर ने सोसाइटी के संदर्भ में शेर पढ़े और कहा कि यहां बहुत ही कम समय में कार्य निष्पादित होता है ,सहज सरल लोन और सहयोग यहां हमेशा मिला।
मशीन असेंबलिंग एंड रि-इंजीनियरिंग शॉप-1 से रिटायर  दीपक कुमार घुड़े ने कहा कि यहां स्टाफ और संचालक मंडल सभी का सहयोगात्मक रवैया रहा। मैंने अपने पूरे सेवाकाल में रायपुर से भिलाई आना-जाना किया और जब भी कोई परेशानी आई तो सेक्टर-4 सोसाइटी सबसे पहले सामने आई।
सिंटर प्लांट-3 से रिटायर के सत्यनारायण रेड्डी ने कहा कि मेरी आर्थिक स्थिति मेरी खराब थी और जब भी मुझे लोन की जरूरत पड़ी तुरंत मिल गया। उन्होंने कहा कि सेक्टर-4 सोसाइटी निष्ठा और पारदर्शिता के साथ कार्य कर रही है। इंस्ट्रूमेंटेशन से रिटायर रवि विक्रम अग्रवाल ने कहा- पहले तनख्वाह कम थी और खर्च ज्यादा था ऐसे में जब सेक्टर-4 सोसाइटी के सदस्य बनें तो बहुत सी आर्थिक जरूरतें सोसायटी के लोन से पूरी होती गईं और कभी आर्थिक अभाव वाली स्थिति नहीं आई। संचालक मंडल सदस्य वेद प्रकाश सूर्यवंशी ने कहा कि रिटायर कर्मियों के उद्गार बताते हैं कि हमारी सोसाइटी ने सदस्यों के बीच किस हद तक विश्वास अर्जित किया है।
इस अवसर पर कोक ओवन एंड कोल केमिकल विभाग से पवन कुमार साहू,कंवल सिंह,आदूराम गोयल, फाउंड्री एंड पैटर्न शॉप से नारद कुमार ठाकुर, गिरधारी लाल मंडावी, ऑक्सीजन प्लांट-2 से चंद्रिका प्रसाद गेंड्रे, स्टील मेल्टिंग शॉप-2 से सुरेंद्र कुमार प्रीतम, केशवराम सुन्हले, शिक्षा विभाग से होरीलाल, रिसर्च एंड कंट्रोल लैब से केशुराम, मशीन असेंबलिंग एंड रि-इंजीनियरिंग शॉप-1 ओमप्रकाश वर्मा और फाउंड्री शॉप से एसएन भट्टाचार्य ने भी अपनी बातें रखी और सोसाइटी के साथ अपने संबंधों को याद किया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष असमां परवीन, अशोक राठौर, संचालक मंडल सदस्य विपिन बन्छोर, जानकी राव, सतानंद चंद्राकर और नितिशा साहू तथा सोसायटी के कर्मियों में  मैनेजर सुदीप बनर्जी, पिजुष कर, नारायण साहू एवं सुरेश कुमार सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे। मंच संचालन संचालक शशि भूषण ठाकुर और आभार प्रदर्शन पुरुषोत्तम सिंह कंवर ने किया।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news