भिलाई नगर निगम ने कर वसूली को लेकर शुरू की सख्ती
भिलाई : न्यूज़ 36 : नगर निगम भिलाई ने टैक्स वसूली को लेकर अब सख्ती शुरू कर दी है। एजेंसी श्री पब्लिकेशन टैक्स वसूली सही तरीके से नहीं कर पा रही है। आयुक्त व राजस्व अफसरों के बार-बार निर्देश के बाद भी नियमों और आदेशों का पालन नहीं कर रही है। इसलिए अब एजेंसी को हटाने की तैयारी की जा रही है।

हालांकि बीते दिनों हुई बैठक एजेंसी को अंतिम मौका दिया गया है। अफसरों ने कहा है कि करदाता टैक्स देने तैयार हैं, लेकिन एजेंसी के कर्मचारी टैक्स लेने नहीं पहुंच रहे हैं। इसलिए राजस्व अधिकारी रोज सुबह वीडियो कॉल पर बैठक लेंगे। इसके बाद फील्ड में जाएंगे। एजेंसी के एक कर्मचारी को रोज कम से कम 50 लोगों के घर पहुंचना होगा। उनका, नाम-पता, मोबाइल नंबर, टैक्स की पूरी जानकारी लेना है। टैक्स नहीं दिया है, तो टैक्स की पूरी रिपोर्ट देना है। ताकि लोगों को पता रहे कि उन्हें कितना टैक्स जमा करना है। सिर्फ इतना ही नहीं अब एजेंसी के प्रत्येक कर्मचारी को रोज सुबह से शाम तक जितने घर पहुंचे, उनकी पूरी सूची बनाकर जमा करना है। जोन क्षेत्र के राजस्व अधिकारी रोज रिपोर्ट को रिव्यू करेंगे। यही नहीं निगम आयुक्त ने एजेंसी के कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए है कि वे करदाताओं से सम्मान से बातचीत करेंगे। राजस्व अधिकारी जेपी तिवारी ने बताया कि टैक्स वसूली की जिम्मेदारी एजेंसी की है, लेकिन ठीक से काम ही नहीं कर रही।
फील्ड में कर्मचारी नहीं जा रहे हैं। पर्याप्त कर्मचारी भी नहीं है। इसलिए निगम की आय प्रभावित हो रही है। इसलिए इसे हटाने की योजना बनाई जा रही है। फिलहाल बैठक में वसूली बढ़ाने अंतिम मौका च दिया गया है। लक्ष्य पूरा नहीं होने पर आगे की कार्रवाई
