तौल लिमिट,रकबा कटौती,टोकन को लेकर किसान लगा रहे चक्कर ,
खाद बीज भी नहीं कराया उपलब्ध
साजा : (अभिषेक) न्यूज़ 36 : सेवा सहकारी समिति के पूर्व अध्यक्ष कांग्रेस नेता कृष्ण राठी ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में भाजपा सरकार के राज में किसान परेशान हे वर्तमान में चल रहे धान खरीदी व्यस्था पूरी तरह से लचर चरमराई हुई दिखाई पड़ रही किसानों का समितियों में टोकन नही कट रहा खरीदी केंद्रों में तौल लिमिट कम कर दिया गया किसानों के धान रकबा को त्रुटिपूर्ण लापरवाही जनक गिरदावरी कर रकबा घटा दिया गया किसान रवि सीजन में गेहूं चने की बौनी करने खाद बीज के लिए तरस गए रोजाना किसान समितियों और तहसील का चक्कर लगा थक हार गए।

कोई उनकी फरियाद सुनने वाला नहीं उनकी समस्याओं को लेकर किसी को चिंता नहीं आखिर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की विष्णुदेव सरकार किसानों का इस तरह शोषण क्यों कर रही किसानों को सताने परेशान करने के उद्वेश्य से सरकार प्रदेश का संचालन कर रही राठी ने कहा पूर्व में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी कांग्रेस ने सर्वहारा किसानों के लिए बेहतर नीति निर्धारण कर किसानों को किसी प्रकार से तकलीफ नहीं होने दिया परंतु बीते दो वर्ष में किसानों को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा ओर सरकार मूकदर्शक बनकर बैठी हे यदि किसानों को इस तरह परेशान किया जाता रहा तो कांग्रेस अब किसानों के समर्थन में सड़क की लड़ाई लड़ेगी राठी ने बताया कि खरीदी केंद्रों में तौल लिमिट को कम किए जाने से खरीदी के तय समय सीमा में खरीदी कर पाना संभव नहीं होगा।
ऐसे में किसान धान बेचने से वंचित हो सकते है। सरकार की मंशा किसानों के पूर्ण धान खरीदी करने की नहीं है, सरकार की नियत ओर नीति में खुद साफ दिखाई पड़ रहा ।
