भिलाई : न्यूज़ 36 : छत्तीसगढ़ यूपी बिहार रेल यात्री सेवा संघ की एक आवश्यक बैठक उत्तर भारतीयों के लिए ट्रेन के परिचालन संबंध में चर्चा हेतु शनिवार 20 दिसंबर को सुबह को 11:00 बजे से रखी गई है। संघ के अध्यक्ष हाजी एम एच सिद्दीकी ने बताया कि बैठक मोहम्मद सलीम एडवोकेट, फर्स्ट फ्लोर चौहान प्लाजा जी ई रोड के समीप होगी।

इस आवश्यक बैठक में उत्तर प्रदेश व बिहार आने जाने वाले छपरा, सिवान, देवरिया और गोरखपुर के लोगों से उन्होंने आग्रह है कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस आवश्यक बैठक में शामिल होकर इस रूट के रेल यात्रियों की परेशानियों को सामने रखकर उसे दूर करने विचार-विमर्श में योगदान दें, जिससे समस्त मांगों व सुझावों को केंद्र सरकार तक रेल बजट से पहले पहुंचाया जा सके। इस दौरान मुख्य रूप से दुर्ग गोरखपुर नौतनवा एक्सप्रेस ट्रेन को नियमित रूप से समय परिवर्तित कर सुबह 8:00 से 10:00 बजे के बीच दुर्ग से चलाने हेतु और गोंदिया बरौनी एक्सप्रेस ट्रेन को सप्ताह में 3 दिन वाया मऊ भटनी सिवान छपरा रूट से चलाने हेतु चर्चा की जाएगी।
हाजी सिद्दीकी ने अंचल के वकील, व्यापारी ,समाजसेवी, आम जनता व सभी सगठन से जुड़े हुए सम्मानित सदस्यों से उपस्थिति का आग्रह किया है।
