Sunday, December 21, 2025

नीता बनीं लोधी राजपूत कल्याण महासभा की राष्ट्रीय महिलाध्यक्ष

भिलाई : न्यूज़ 36 : लखनऊ के गोमती नगर स्थित सिटी मॉन्टेसरी स्कूल के सभागार में अखिल भारतीय लोधी राजपूत कल्याण महासभा ने अधिवेशन और स्थापना दिवस का आयोजन किया। इस समारोह में भिलाई की पूर्व महापौर नीता लोधी को अखिल भारतीय लोधी राजपूत कल्याण महासभा की राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया।

Oplus_16908288

देश के विभिन्न राज्यों से पहुंचे समाज के वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों, संगठन पदाधिकारियों और प्रबुद्धजनों की सर्वसम्मति से यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। इस अवसर पर समाज के राष्ट्रीय संरक्षक व पूर्व सांसद राजवीर सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष व उन्नाव सांसद आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी डॉ. सच्चिदानंद हरि साक्षी महाराज, राष्ट्रीय महामंत्री व पूर्व सांसद गंगाचरण राजपूत, सांसद मुकेश राजपूत फर्रुखाबाद, संदीप सिंह शिक्षा मंत्री यूपी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व सांसद चंद्रभान सिंह लोधी एमपी, राष्ट्रीय मंत्री व पूर्व सांसद घनश्याम सिंह लोधी रामपुर, विधायक छोटेलाल वर्मा, कैलाश सिंह राजपूत सहित देशभर से आए समाज से जुड़े अन्य जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ उपस्थित रहे। नियुक्ति के बाद नीता लोधी ने कहा कि समाज में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा। इसके लिए विभिन्न योजनाओं बनाकर सभी के साथ कार्य करेंगी।

आप की राय

[yop_poll id="1"]

Latest news
Related news